top of page

अभिव्यक्ति

 मैं डॉ. शशि प्रभा, एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास के रूप में 44 वर्ष कार्य करते हुए डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज देहरादून से अवकाश प्राप्त किया है ।इतिहास का विद्यार्थी होने के साथ ही मेरी रुचि भाव प्रधान रही है।
चूंकि  मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है समाज में क्या घटित हो रहा है ,उसके आसपास के वातावरण में क्या चल रहा है ,वह उससे गहराई से प्रभावित होता है ।संवेदनहीन व्यक्ति को इससे कोई सरोकार नहीं है ।संवेदनशील व्यक्ति इससे प्रभावित हुए बिना रह नहीं सकता है ।समाज के हर वर्ग से जुड़ी मेरी संवेदनशीलता मेरी कलम की आवाज बनी है।।

Journaling
About: About
bottom of page