अक्षरधाम मंदिर अहमदाबाद
- Shashi Prabha
- 31 मार्च 2024
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 7 अप्रैल 2024
यह भगवान स्वामी नारायण को समर्पित बेहद खूबसूरत नक्काशेदार मंदिर है । मंदिर में लगभग 7 फीट ऊंची सोने की मूर्ति है । इस मंदिर की स्थापना 1992 ईस्वी में गुलाबी पत्थरों से हुई है। मंदिर का स्थापत्य शैली देखकर दर्शक दांतों तले अंगुली दबा लेता है । इस मंदिर की विशेषता है कि यहां मूर्ति कला , स्थापत्य कला ,धर्म एवं आध्यात्मिकता के एक साथ दर्शन होते हैं ।
अक्षरधाम मंदिर में फोटोग्राफी की स्वीकृति नहीं है । कोई कैमरा या मोबाइल की परमिशन नहीं है । काश की अनुमति होती तो मंदिर की छवि ली जा सकती थी ।

Photo credits - https://commons.m.wikimedia.org/wiki/User:Harsh4101991
Comments