top of page

स्टेचू ऑफ यूनिटी

  • लेखक की तस्वीर: Shashi Prabha
    Shashi Prabha
  • 31 मार्च 2024
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 6 अप्रैल 2024

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी  स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है । इसकी ऊंचाई 182 मीटर है। यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इसको बनाने में विभिन्न धातुओं का प्रयोग किया गया है। पार्किंग में गाड़ी छोड़ने के बाद बड़ी आरामदायक बसों का प्रबंध स्टैचू ऑफ यूनिटी तक जाने के लिए किया गया है जो की बहुत अच्छी व्यवस्था है। स्टेचू में लेजर लाइटिंग की व्यवस्था है ।मूर्ति के पैरों तक पहुंचाने के लिए हाई स्पीड एलीवेटर लगाए गए हैं।



ree


ree

Comentarii


Post: Blog2 Post
bottom of page