सुदामा मंदिर
- Shashi Prabha
- 31 मार्च 2024
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 6 अप्रैल 2024
सुदामा मंदिर-
पोरबंदर को सुदामापुरी के नाम से भी जाना जाता था । यहां पर भगवान श्री कृष्ण के बचपन के सखा सुदामा जी का मंदिर है । 11वीं 12वीं सदी में मंदिर का निर्माण कराया गया था । वर्तमान मंदिर का निर्माण 1902 ई में पोरबंदर के महाराज भाव सिंह द्वारा किया गया था । मंदिर में नकाशेदार स्तंभ एवं मेहराब हैं । मंदिर में भगवान श्री कृष्ण ,सुदामा जी की पत्नी सुशीला एवं सुदामा जी की मूर्तियां है । यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा जी के भावपूर्ण मित्रता की याद दिलाता है।

Comentarios