गिर राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य प्राणी अभयारण्य
- Shashi Prabha
- 31 मार्च 2024
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 6 अप्रैल 2024
गिर राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य प्राणी अभयारण्य -
मेरा अंतिम पड़ाव गिर राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य प्राणी अभयारण्य रहा । यह 'एशियाटिक लायंस 'का एकमात्र निवास स्थान है । घने बाधा रहित जंगलों के मध्य सफारी करना बड़ा आनंददायक है । इसमें मैंने अपने पतिदेव के साथ जंगल सफारी का आनंद लिया । लंगूरों , चीतलों, चोसिंघो के बड़ी संख्या में दर्शन हुए । जंगल के राजा शेर को आराम फरमाते हुए देखा । यहां की वनस्पति में सागोन ,साल ढाक आदि पत्ते वाले वृक्ष प्रमुख हैं।



Comments