पोरबंदर
- Shashi Prabha
- 31 मार्च 2024
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 6 अप्रैल 2024
पोरबंदर -
पोरबंदर गुजरात राज्य में जिला है यह जिला मुख्यालय भी है । पोरबंदर उत्तर पश्चिम में द्वारिका ,उत्तर पूर्व में जामनगर , दक्षिण पूर्व में जूनागढ़ ,पूर्व में राजकोट एवं दक्षिण पश्चिम में अरब सागर से घिरा है । महाभारतकालमेंपोरबंदर ,असमावतीपुर के नाम से जाना जाता था ।
पोरबंदर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म स्थान है मुख्य प्रवेश द्वार की फोटो ली जा सकती है लेकिन अंदर जाकर फोटो लेने की अनुमति नहीं है।



Comments