top of page

सीदी सैयद मस्जिद

  • लेखक की तस्वीर: Shashi Prabha
    Shashi Prabha
  • 31 मार्च 2024
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 8 अप्रैल 2024

अहमदाबाद की सीधी सैयद मस्जिद इसको स्थानीय भाषा में सीदी सैयद की जाली भी कहा जाता है यह बात मुझे अपने स्थानीय टैक्सी ड्राइवर द्वारा मालूम हुई । इसका निर्माण 16वीं शताब्दी के लगभग हुआ इसको एबीसी नियम शेख शाहिद अल हब्शी सुल्तानी ने इसका निर्माण कराया था शेख शाहिद की मृत्यु के पश्चात उसको यहीं पर दफना दिया गया ।


मस्जिद का रखरखाव अच्छी स्थिति में नहीं है मस्जिद के प्रांगण में छोटा सा पानी का टैंक भी बना हुआ है ब्रिटिश औपनिवेशिक काल में इसको सरकारी दफ्तर के रूप में प्रयोग किया गया था लौटकर जाने लॉर्ड कर्जन ने इस मस्जिद को राज्यसभा से खाली कराया था क्योंकि उसकी नीति ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण की थी मस्जिद में पत्थरों की बहुत बारीक जालीदार नक्काशी की खिड़कियां बनी है यह वर्तमान में मुस्लिम समुदाय के प्रार्थना स्थल के रूप में काम करती है यहां फोटो लेने की अनुमति है।






Comentarios


Post: Blog2 Post
bottom of page